11:49 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

400 करोड़ के नजदीक पहुंची ‘देवरा,’ दूसरे शनिवार को कलेक्शन में मारी पलटी

नई दिल्ली। तेलुगु फिल्म देवरा पार्ट 1 (Devara Part-1) सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती हुई आगे बढ़ रही है। भारत के अलावा ग्लोबली जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की इस फिल्म ने ऑडियंस की दिल जीत लिया है और कमाई के मामले में देवरा पूरी दुनिया में धूम मचा रही है।

वीकेंड के मौके पर एक बार फिर से देवरा के वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Devara Worldwide Collection) में शानदार उछाल देखने को मिला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि देवरा ने दूसरे शनिवार को दुनिभार में कितने करोड़ कारोबार कर लिया है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …