नई दिल्ली। सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 का खिताब जीतने वाले मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) रोस्टिंग के लिए काफी जाने जाते हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर मुनव्वर इशारों ही इशारों में सामने वाले निशाना साधने से नहीं चूकते हैं। हाल ही में नवरात्रि स्पेशल के तौर पर वह कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ (Laughter Chefs) के मंच पर पहुंचे।
जहां उन्होंने शो के अन्य मेंबर्स के साथ ढे़र सारी मस्ती-मजाक भी किया। लेकिन इस दौरान कृष्णा अभिषेक के एक कमेंट पर मुनव्वर ने उन्हें मामा गोविंदा (Govinda) की याद दिलाते हुए रोस्ट किया है।