नई दिल्ली। विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चौथे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से हुआ। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 58 रन से हराया। टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत की हार के प्रमुख कारण क्या रहे।
खराब फील्डिंग
मैच के दौरान भारतीय टीम से खराब फील्डिंग देखने को मिली। भारतीय प्लेयर्स ने मैच में कुछ कैच छोड़े। ऐसे में न्यूजीलैंड टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। न्यूजीलैंड टीम ने 4 विकेट खोकर 160 रन बनाए। भारत की ओर से ऋचा घोष ने आसान सा कैच छोड़ा। इसके अलावा कई मिस फील्ड भी देखने को मिलीं।