नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर जाने वाले हैं, जहां वह शहर की पहली पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो लाइन, कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज मुंबई मेट्रो लाइन 3 का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मुंबई में अन्य विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और उनका भूमिपूजन भी करेंगे। वहीं, आरे जेवीएलआर और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के बीच मुंबई मेट्रो लाइन 3 का 12.69 किलोमीटर का हिस्सा आंशिक रूप से खोला जाएगा।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखी ये बात
मुंबई यात्रा को लेकर पीएम मोदी एक्स पर लिखा कि कल महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास में विकास और विरासत का संगम दिखेगा। सुबह करीब 11.30 बजे वाशिम में बंजारा विरासत म्यूजियम के लोकार्पण के बाद किसानों के कार्यक्रम का हिस्सा बनूंगा। इसके बाद ठाणे में विकास कार्यक्रम में शामिल होऊंगा।