नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि जमैका की विकास यात्रा में भारत एक भरोसेमंद साझेदार रहा है। भारत इस कैरेबियाई देश के साथ डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, बायोफ्यूल, नवाचार और स्वास्थ्य समेत कई क्षेत्रों में विशेषज्ञता साझा करने के लिए तैयार है।
पीएम मोदी ने ये बातें जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के साथ द्विपक्षीय वार्ता के कहीं। वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में मोदी ने कहा कि उन्होंने और होलनेस ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। इस बात पर सहमति जताई कि सभी तनावों और विवादों को वार्ता के माध्यम से सुलझाया जाना चाहिए। भारत और जमैका इस बात पर सहमत हैं कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत सभी वैश्विक संस्थाओं में सुधार आवश्यक है।