12:55 am Sunday , 20 April 2025
Breaking News

Maharaja Ranjit Singh: कनाडा में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा का अपमान, सिख नेताओं ने की निंदा

ब्रैम्पटन। कनाडा के ब्रैम्पटन में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। फलस्तीन समर्थकों ने महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा का अपमान किया है। इस घटना के बाद सिख नेताओं में काफी रोष है। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है।

विविधता के सिद्धांतों पर हमला
उन्होंने कहा कि सिख गौरव, वीरता और एकता के प्रतीक महाराजा रणजीत सिंह जी का सम्मान किया जाना चाहिए, न कि ऐसी अपमानजनक बर्बरता का शिकार होना चाहिए। असहिष्णुता का यह कृत्य शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और विविधता के सिद्धांतों पर सीधा हमला है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …