तिरुपति। तिरुमाला स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर के प्रसाद को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ रविवार को यहां पहुंचे और पूजा अर्चना की। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के हवाले से बताया कि न्यायाधीश चंद्रचूड़, उनकी पत्नी कल्पना दास और परिवार के अन्य सदस्यों ने वैकुंठ कतार परिसर से मंदिर में प्रवेश किया और गर्भगृह में पूजा-अर्चना की।
यह मंदिर बालाजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। दर्शन के बाद वैदिक पंडितों ने रंगनायकुला मंडपम में भारत के मुख्य न्यायाधीश और उनके परिवार को वेदसर्वचनम अर्पित किया। टीटीडी की कार्यकारी अधिकारी जे. श्यामला राव ने सीजेआई को श्रीवारी की लेमिनेशन फोटो और तीर्थ प्रसादम भेंट किया।