11:50 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

रसोई में बैठकर गाना गाती थीं Lata Mangeshkar, पिता के खौफ से चोरी छिपे करती थीं प्रैक्टिस

नई दिल्ली। 28 सितंबर 1929 में एक मराठी परिवार में लता मंगेशकर का जन्म हुआ था। उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर नाट्य संगीतकार और शास्त्रीय गायक थे। लता के घर में उनके जन्म से ही संगीत का माहौल बना हुआ था। इसके बावजूद वह खुद गायकी के मामले में पिता से काफी डरती थीं।

इस आधार पर वह किस तरह से चोरी छिपे रियाज करती थीं, इसको लेकर एक बार खुद लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने एक बडे़ मंच पर खुलकर बात की थी। आइए उस बारे में थोड़ा और विस्तार से समझते हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …