नई दिल्ली। हमेशा की तरह विवादित रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) शुरू होने से पहले ही चर्चा में बना हुआ है। 18वें सीजन में हिस्सा बनने वाले कई सितारों का नाम सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन अभी तक किसी ने भी अपनी एंट्री पर मुहर नहीं लगाई है। इस बीच शो की कंटेस्टेंट बताई जा रहीं उर्फी जावेद की बहन अस्फी जावेद ने चुप्पी तोड़ी है।
उर्फी जावेद की बहन अस्फी जावेद (Asfi Javed) का खूबसूरती में कोई जवाब नहीं है। वह ग्लैमर और फैशन के मामले में उर्फी से भी दो कदम आगे हैं। ऐसी चर्चा थी कि अस्फी बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगी। हालांकि, अब खुद उन्होंने सामने आकर इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।