नई दिल्ली। ओम राउत के निर्देशन में बनी पौराणिक फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर खूब बज था, लेकिन रिलीज के बाद इसे सिर्फ आलोचना मिली। फिल्म के सीन्स, डायलॉग और कैरेक्टर्स के प्रति लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
यही नहीं, आदिपुरुष में रावण की भूमिका निभाने के चलते सैफ अली खान और निर्देशक ओम राउत के खिलाफ एक वकील ने UP में केस दर्ज किया था और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था। अब सैफ अली खान ने इन विवादों पर चुप्पी तोड़ी है और कहा कि धर्म से जुड़ी फिल्मों से दूर रहना ही बेहतर है।