न्यूयार्क। संयुक्त राष्ट्र में सूचीबद्ध पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और अल-कायदा, आइएस जैसे आतंकी संगठनों और उनके मददगारों के खिलाफ अब ठोस कार्रवाई की जाएगी। भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रियों ने गुरुवार को यह संयुक्त संकल्प लिया।
भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका के समूह आईबीएसए के तहत आयोजित यह बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र से इतर हुई। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, उनके ब्राजीलियाई समकक्ष माउरो विएरा और दक्षिण अफ्रीका के रोनाल्ड लामोला ने हिस्सा लिया।