नई दिल्ली। Drona Desai Performance: 18 साल के द्रोण देसाई ने बल्ले से तहलका मचाते हुए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं। दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 मल्टीडे टूर्नामेंट के दौरान देसाई ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 498 रन की पारी खेली।
द्रोण देसाई सेंट जेवियर्स (लोयोला) के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में 498 रन की अद्भुत पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया है।