नई दिल्ली। बॉलीवुड में नोपोटिज्म किस हद तक है इससे हर कोई वाकिफ है। एक न्यूकमर को इंडस्ट्री में आकर नाम कमाने और रोल पाने में जितनी मेहनत लगती है उतना ही ये काम किसी नेपो किड के लिए सरल होता है। कम से कम उन्हें बाहर से बड़े रोल तो ऑफर होते हैं। इस बात को हाल ही आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने स्वीकार किया है।
जुनैद ने स्वीकार किया कि महाराज में उन्हें रोल इसलिए ऑफर हुआ क्योंकि वो आमिर खान के बेटे हैं। उन्होंने कहा कि शायद अगर उनके पीछे आमिर का नाम नहीं होता तो उनके लिए ये रोल पाना काफी चैलेंजिंग होता।