ढाका। बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के संगठन ‘बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई ओइक्या परिषद’ ने देश में हुई सांप्रदायिक हिंसा की संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में स्वतंत्र और निष्पक्ष कराए जाने की मांग की है।
गुरुवार को संगठन के उपाध्यक्ष निर्मल रोजारियो ने कहा कि चार से 20 अगस्त के बीच देशभर के 76 जिलों और महानगरीय क्षेत्रों में से 68 में सांप्रदायिक हिंसा की कुल 2,010 घटनाएं हुईं, जिसके परिणामस्वरूप नौ लोगों की मौत हो गई। 69 पूजा स्थलों पर हमला कर तोड़फोड़, लूटपाट की गई। इन्हें आग के हवाले भी कर दिया गया।