वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनसे अगले हफ्ते अपने अमेरिका प्रवास के दौरान मिलेंगे। राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने पीएम मोदी को विलक्षण व्यक्ति बताते हुए भारत को आयात शुल्कों का दुरुपयोग करने वाला बताया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे। ट्रंप ने गोल्फ कोर्स में उन पर हुई फायरिंग के बाद मंगलवार को अपनी पहली जनसभा में बताया कि वह पीएम मोदी के अमेरिका आगमन पर उनसे अगले हफ्ते मुलाकात करेंगे। उन्होंने मोदी को ‘फैंटास्टिक’ कहते हुए अन्य नेताओं को भी ‘फैंटास्टिक’ कहा।