नई दिल्ली। Shreyas Iyer Test Comeback Tough: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के टेस्ट टीम में वापसी करना फिलहाल मुश्किल है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए सेलेक्टर्स ने श्रेयस को भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया, क्योंकि अय्यर की हालिया फॉर्म खराब चल रही है।
मौजूदा दलीप ट्रॉफी में चार पारियों में वह सिर्फ 104 रन बना सके है। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद से खेले गए मैच में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद अय्यर रैंकिंग में पिछड़ गए।