नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस समय अपनी वेब सीरीज कॉल मी बे (Call Me Bae) की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया और फैंस और व्यूअर्स से इसे काफी ज्यादा तारीफ मिल रही है। स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अब अपने एक्टिंग स्किल्स को काफी आगे तक ले आई हैं।
शादी में शामिल होने के लिए मिले थे पैसे
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अनंत-राधिका की शादी को लेकर चल रही कई सारी अफवाहों पर लगाम लगाया है। अनंत और राधिका की शादी इसी साल 12 जुलाई को हुई थी। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और राजनेता तक इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा बने थे। स्टार किड्स ने भी इस शादी में जमकर मस्ती की थी। अनंत की शादी में एक्ट्रेस ने बाराती बनकर खूब डांस किया था। इसके बाद से ये अफवाह उड़ी थी इन लोगों ने शादी में शामिल होने के लिए पैसे लिए थे। अब एक्ट्रेस ने इन सभी अफवाहों पर लगाम लगा दिया है।