नई दिल्ली। फिल्म देवरा (Devara) को लेकर इस वक्त एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का नाम चर्चा में बना हुआ है। इस मूवी के जरिए वह साउथ सिनेमा में बतौर अभिनेत्री डेब्यू करने जा रही हैं। जूनियर एनटीआर (Junior NTR) स्टारर देवरा पार्ट 1 के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
इस वीडियो में वह तमिल भाषा में स्पीच देती हुईं नजर आ रही हैं, उनके इस वीडियो को देखकर फैंस को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है और उन्हें दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की याद आने लगी है। आइए एक नजर जाह्नवी कपूर के इस वीडियो पर डालते हैं।