नई दिल्ली। IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा। काफी लंबे समय के बाद भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के लिए मैदान में उतरेगी। वहीं, बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को लगातार दो मैच में मात देकर भारत से जंग लड़ेगी।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल मिलाकर 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 टेस्ट भारत ने जीते, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे। भारत-बांग्लादेश के बीच आखिरी टेस्ट मैच 2022 में खेला गया था, जिसमें भारत की प्लेइंग-11 क्या थी? आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।