12:54 am Sunday , 20 April 2025
Breaking News

GOAT Box Office Collection Day 11: ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के आगे दहाड़ी ‘गोट’, रविवार को खाते में आए इतने करोड़

नई दिल्ली। GOAT Box Office Collection Day 11: टिकट विंडो पर धमाकेदार फिल्मों की लाइन लगी है। अगस्त में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ का क्रेज अब तक लोगों के बीच से कम नहीं हुआ है। इस बीच दक्षिण राज्य से आई फिल्म ‘गोट’ (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) ने रिलीज के दिन से धाक जमा ली है। फिल्म को अब तक काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। चलिये जानते हैं कि रविवार यानी कि छुट्टी के दिन फिल्म ने कितने करोड़ का बिजनेस अपने नाम किया।

गोट फिल्म में थलापति विजय डबल रोल में हैं। उनका एक रोल रॉ एजेंट का है, जो कि पॉजिटिव किरदार में है, तो वहीं दूसरा रोल उनका गैंगस्टर का है। दोनों ही किरदारों में विजय की एक्टिंग पसंद की गई है। इसका अंदाजा इसके अब तक के कलेक्शन से देखने को मिल सकता है। हालांकि, फिल्म की कमाई में कुछ उतार चढ़ाव जरूर देखने को मिला है, लेकिन इसका क्रेज में कोई कमी नहीं आई है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …