11:52 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

केरल में निपाह वायरस से एक की मौत, आइसोलेशन में 151 लोग; अब क्या होगा राज्य सरकार का अगला कदम?

मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम में एक प्राइवेट अस्पताल में 24 वर्षीय व्यक्ति की निपाह वायरस संक्रमण से मौत हो गई। यह इस साल राज्य में निपाह संक्रमण का पहला पुष्ट मामला है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने रविवार को कहा कि क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी द्वारा मौत के कारणों की जांच करने पर निपाह संक्रमण का संदेह हुआ।

मंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा कि उपलब्ध नमूनों को तुरंत परीक्षण के लिए भेजा गया और परिणाम में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …