महाराष्ट्र में कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने गठबंधन के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) की तरफ हाथ बढ़ाया था. इसपर अब उद्धव गुट के सांसद संजय राउत की पहली प्रतिक्रिया आई है.
संजय राउत ने कहा, AIMIM के महाविकास आघाड़ी (MVA) के साथ आने के प्रपोजल के संबंध में आपने जो सवाल किया उस पर हम सार्वजनिक तौर पर खासकर मीडिया के माध्यम से कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते. दरअसल, इस तरह का कोई प्रस्ताव फिलहाल नहीं आया है और न ही इस बारे में कोई बातचीत चल रही है. जब कोई प्रस्ताव सामने आएगा तब महाविकास आघाड़ी उस पर विचार-विमर्श करेगी.