11:53 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

ENG Vs SL: Pathum Nissanka ने शतक जड़कर नंबर-1 का ताज किया हासिल, रोहित शर्मा भी रेस में रह गए पीछे

नई दिल्ली। Pathum Nissanka Hundred: श्रीलंकाई टीम के सलामी बैटर पथुम निसंका ने 9 सितंबर को लंदन के ओवल में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच की चौथी पारी में एक शानदार शतक जड़ा।

26 साल के निसंका साल 2011 के बाद से इंग्लैंड में एक शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई ओपनर बनकर इतिहास रचा। निसंका की इस शानदार पारी ने इंग्लैंड को 10 साल की टेस्ट जीत की सूखी को समाप्त करने में मदद की।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …