2:56 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

महाराष्ट्र के जालना में गणेश पंडाल में आरती के बाद पढ़ी गई संविधान की प्रस्तावना, दिया गया ये संदेश

महाराष्ट्र के जालना में एक गणेश पंडाल में आरती के बाद श्रद्धालुओं ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया. आयोजकों का कहना है कि इस नई पहल का उद्देश्य लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बढ़ावा देना और लोगों में उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूकता लाना है. एक आयोजक ने बताया कि इस कदम के माध्यम से न केवल भगवान गणेश की आराधना की जा रही है, बल्कि संविधान में निहित मूल्यों का भी सम्मान किया जा रहा है.

इस अनूठी पहल के आयोजनकर्ता गणेश महासंघ के अध्यक्ष अशोक पंगारकर ने कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रायसाहेब दाने और विधायक कैलाश गोरंट्यला सहित कई विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया था.

10 दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दक्षिण मुंबई स्थित अपने आधिकारिक आवास पर भगवान गणेश की स्थापना की. मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी और बेटे, सांसद श्रीकांत शिंदे के साथ पूजा अर्चना की और राज्य की समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

मुख्यमंत्री शिंदे ने बताया कि इस वर्ष राज्य में अच्छी वर्षा हुई है, जिससे किसानों में समृद्धि की उम्मीद है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में अधिक बारिश के कारण फसलें प्रभावित हुई हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी रहेगी और उनके हितों की सुरक्षा करेगी. इसके साथ ही, उन्होंने राज्य में महिलाओं और किसानों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं की चर्चा की और बताया कि महाराष्ट्र प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में 52 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है.

राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने अपने आधिकारिक निवास ‘जल भूषण’ में भगवान गणेश की आरती की. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने निवास ‘सागर’ में भगवान गणेश का स्वागत किया, जबकि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ‘शिवतीर्थ’ में पूजा की. फडणवीस ने मीडिया को बताया कि गणेशोत्सव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी नागपुर में अपने आवास पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की.

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …