नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी एक से बढ़कर एक अदाओं से मदहोश करने वाली तस्वीरें शेयर करती हैं। उनके अलावा उनकी बेटी पलक की भी फोटोज सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों का पात्र बनी रहती हैं। इस बीच एक और मां-बेटी की जोड़ी है, जिसकी खूबसूरती से लोगों की नजरें नहीं हट रही।
90 के दशक में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज करने वालीं रवीना टंडन (Raveena Tandon) का चार्म आज भी बरकरार है। सिल्वर स्क्रीन से इतने टाइम तक दूर रहने के बाद भी उनकी सुंदरता, फिटनेस और स्टाइल में किसी तरह की कमी नहीं आई है। एक्ट्रेस जहां ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं, वहीं उनकी बेटी राशा पर भी अब धीरे-धीरे लोगों की नजर पड़ने लगी है।