10:56 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

पत्नी की तारीफ करते हुए इमोशनल हुए Bobby Deol, बोले- ‘कोई और होता तो अब तक छोड़कर चला गया होता’

नई दिल्ली। बॉबी देओल अपने किलर लुक्स के लिए जाने जाते हैं। फिल्म एनिमल में उनके किरदार ने एक फिर से लोगों को उनसे प्यार करने के लिए मजबूर कर दिया। कई सालों के ब्रेक के बाद अब एक्टर का करियर फिर पटरी पर लौट चुका है।

एनिमल में इतने टफ लुक में दिखने वाले बॉबी देओल अंदर से काफी सॉफ्ट हार्टेड हैं। हाल ही में ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने बताया कि वो रियल लाइफ में कितने नरम दिल इंसान हैं। इस दौरान एक्टर ने अपनी पत्नी तानिया आहूजा और उनके साथ के सफर के बारे में बात की। ये दिखाता है कि कैसे एक सख्त आदमी भी पूरी तरह से प्यार में पड़ सकता है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …