नई दिल्ली। स्त्री 2 की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार को रोकना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन हो रहा है। हर दिन श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म जिस कदर कहर मचा रही है, उसे देखते हुए अन्य फिल्मों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो चुकी है।
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी पंकज त्रिपाठी-अपारशक्ति खुराना स्टारर फिल्म इंडिया में तो धांसू कलेक्शन कर ही रही है, लेकिन वर्ल्डवाइड भी स्त्री 2 एक के बाद एक फिल्म को पछाड़ते हुए बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है।