नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी की तरफ से मौजूदा यूक्रेन विवाद को सुलझाने में मध्यस्थता करने की कोशिशों को हरी झंडी दिखाई है और भारत को चीन व ब्राजील के साथ उन तीन देशों मे बताया है जो इस संघर्ष को समाप्त करने के लिए ईमानदारी से कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इन तीनों देशों के साथ संपर्क में रहने की बात कही है।
पुतिन के इस बयान को पीएम मोदी की पिछले दो महीनों के दौरान मॉस्को और कीव की यात्रा करके दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से मुलाकात करने और इनके बीच जारी संघर्ष को समाप्त करने की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है। राष्ट्रपति पुतिन ने चीन और ब्राजील का भी नाम लिया है, लेकिन इन दोनों देशों की सरकारों के प्रमुखों ने यूक्रेन की यात्रा नहीं की है। सिर्फ भारतीय पीएम ही एकमात्र वैश्विक नेता हैं जो समान तौर पर दोनों पक्षों के साथ संपर्क में है।