नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डीकॉक अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। डीकॉक ने यही अंदाज कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में दिखाया है। सीपीएल में बारबारडोस रॉयल्स से खेल रहे डीकॉक ने अपने बल्ले से जमकर कहर ढाया है और अकेले के दम पर टीम को जीत दिलाई। उनकी तूफानी पारी के दम पर बारबाडोस ने एंटिगा और बारबुडा फाल्कंस को नौ विकेट से मात दी।
एंटिगा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। इस स्कोर को बारबाडोस ने 15.3 ओवरों में सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। बारबाडोस की जीत में डीकॉक ने अहम रोल निभाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 45 गेंदों पर नौ चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 87 रनों की पारी खेली।