यरुशलम। Israel Hamas War। इजरायल ने गाजा के रफाह इलाके से छह बंधकों के शव बरामद किए हैं। इजरायली सैनिकों को ये शव एक सुरंग से मिले हैं जहां हत्या के कुछ देर बाद ही वे पहुंचे थे। एक अमेरिकी नागरिक और पांच इजरायली नागरिकों के शव मिलने के बाद इजरायल में गुस्सा फूट पड़ा और हजारों लोगों ने सड़कों पर आकर सरकार विरोधी प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि सरकार बंधकों की सुरक्षित रिहाई में विफल रही है।
बंधकों को नजदीक से मारी गई गोली
देश में सोमवार से श्रमिकों की हड़ताल होने के भी संकेत हैं। शवों के फोरेंसिक परीक्षण में पता चला है कि बंधकों को नजदीक से गोली मारी गई और उनकी हत्या शव मिलने से कुछ घंटे पहले की गई थी। मारे गए लोग उन ढाई सौ से ज्यादा लोगों में शामिल थे जिन्हें फलस्तीनी लड़ाकों ने सात अक्टूबर, 2023 को इजरायली शहरों से अगवा किया था और उसके बाद बंधक बनाए रखा।