1:51 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Mumbai: घाटकोपर में ऑडी से टकराई कार तो शख्स ने कैब ड्राइवर पर बरसाए थप्पड़, उठाकर जमीन पर पटका

मुंबई (Mumbai) में कैब ड्राइवर की गाड़ी और एक दंपति के कार के बीच मामूली टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही कैब ड्राइवर और दंपति के बीच कहासुनी शुरू और हो गई और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना के बाद दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार ( 30 अगस्त) को यह जानकारी दी.

पार्कसाइट थाने के इन अधिकारी ने कहा कि यह घटना 18 अगस्त की रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर हुई, एक जब ओला कैब ड्राइवर कयामुद्दीन अंसारी एक यात्री को लेकर नवी मुंबई के उल्वे की ओर जा रहा था. फिलहाल उसने बुधवार को मारपीट की शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता के अनुसार, वह असल्फा मेट्रो स्टेशन से जा रहा था, तभी एक ऑडी कार ने पीछे से उसकी कार को टक्कर मार दी.

क्या है पूरा मामला?
इसके जब वह यह देखने के लिए नीचे उतरा कि उसकी गाड़ी को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा है, तो ऑडी कार में सवार दंपति ऋषभ चक्रवर्ती (35) और उनकी पत्नी अंतरा घोष (27) नीचे उतरे और उसे गालियां देने लगे. घोष ने कथित तौर पर अंसारी की गाड़ी से ओला कैब डिवाइस भी खींच ली और फिर दोनों मौके से चले गए.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि इसके बाद अंसारी ने ऑडी (कार) का पीछा किया और घाटकोपर में एक मॉल के सामने बनी बिल्डिंग के गेट पर उसकी गाड़ी लग्जरी कार से टकरा गई, जिसके बाद चक्रवर्ती ने उसे थप्पड़ मार दिया. उन्होंने कहा कि ऋषभ चक्रवर्ती ने कयामुद्दीन अंसारी को उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई.

कयामुद्दीन अंसारी को पहले घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया और फिर सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कहा कि अंसारी का बयान दर्ज कर लिया गया है और बिल्डिंग में एंट्री गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उस पर हुआ हमला रिकार्ड हो गया है. अधिकारी ने बताया कि अंसारी की शिकायत के आधार पर ऋषभ चक्रवर्ती और अंतरा घोष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्हें अदालत में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है. दोनों पक्षों के दावों और प्रतिदावों की जांच की जा रही है.

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …