नई दिल्ली। ग्लैमर वर्ल्ड के पावर कपल्स में से एक सिद्धार्थ (Siddharth) और अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने इसी साल मार्च के महीने में एक-दूसरे से सगाई की थी। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी। अब अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ के साथ अपनी लव स्टोरी सुनाई है, साथ ही बताया है कि अभिनेता ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था।
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उनकी पहली मुलाकात फिल्म महा समुद्रम के सेट पर हुई थी। पहली नजर में ही दोनों को कनेक्शन फील होने लगा। सालों तक गुपचुप रिलेशनशिप में रहने के बाद अदिति और सिद्धार्थ ने सगाई कर इसे ऑफिशियल किया। जल्द ही वे शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं।