लखनऊ। महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी वहां बसे उत्तर भारतीयों के सहारे अपना दम दिखाएगी। सपा ने मुस्लिम बहुल और उत्तर भारतीय मतदाताओं वाली 12 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम भी लगभग तय कर दिए हैं। मुंबई और उससे सटे ठाणे जिले की सीटों पर उत्तर प्रदेश के मतदाताओं पर पार्टी की नजर है।
इन जिलों में जौनपुर, प्रयागराज, कौशांबी, सिद्धार्थनगर के मतदाताओं की संख्या अधिक है। ऐसे में पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक (पीडीए) फार्मूले को अपनाते हुए सपा ने अपने चुनाव प्रभारी भी बनाए हैं। अनुभवी नेता व विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, जौनपुर के मलहनी के विधायक लकी यादव, केराकत के विधायक तूफानी सरोज और कौशांबी के मंझनपुर के विधायक इंद्रजीत सरोज को महाराष्ट्र/मुंबई का प्रभारी बनाया है।