नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उनके सामने अच्छे से अच्छे बल्लेबाज कांपते हैं। कई बल्लेबाजों में बुमराह के नाम का खौफ है, लेकिन बुमराह किसी भी बल्लेबाज से डरते नहीं है। वह सभी बल्लेबाजों का सम्मान जरूर करते हैं लेकिन डरते नहीं है। बुमराह ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
बुमराह ने 2016 में भारत के लिए अपना पहला मैच खेला था। आठ साल के करियर में बुमराह ने बल्लेबाजों में खौफ पैदा किया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप-2024 में भी बताया था कि वह अपनी गेंदों से कही से भी मैच पलट सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उसके मुंह से जीत छीनने के बाद बुमराह ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दमदार गेंदबाजी कर भारत को जीत दिलाई थी।