बीजिंग। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने गुरुवार को बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की। इस यात्रा का उद्देश्य तनाव को संघर्ष में बदलने से रोकना है। शी ने सुलिवन से कहा कि बीजिंग, वाशिंगटन के साथ स्थिर संबंधों के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि इस बदलती और अशांत दुनिया में देशों को एकजुटता और समन्वय की जरूरत है, बहिष्कार या पीछे हटने की नहीं। दोनों देश आने वाले हफ्तों में शी और जो बाइडन के बीच फोन कॉल की दिशा में काम करने पर सहमत हुए हैं और सुलिवन ने संकेत दिया कि दोनों इस साल के अंत में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन या जी-20 शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से मिल सकते हैं।