कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में महिला चिकित्सक के साथ हुई बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस रेप और मर्डर के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आम जनता से लेकर सेलेब्रिटीज तक सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह भी कोलकाता में हो रहे विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हो गए हैं। उन्होंने इस घटना को लेकर एक गाना तैयार किया है, जिसके माध्यम से वह आंदोलन का हिस्सा बन गए हैं।
कोलकाता में हुई बलात्कार एवं हत्या की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। अब अरिजीत सिंह ने इस आंदोलन के समर्थन में अपना नया बंगाली गीत ‘आर कोबे’ जारी किया है तथा न्याय की मांग की है। इस गाने को लॉन्च करते वक़्त उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक प्रोटेस्ट सॉन्ग नहीं है, बल्कि कार्रवाई का आह्वान है। ‘आर कोबे’ का अर्थ है ‘यह कब खत्म होगा’। इस गाने को अरिजीत ने न केवल अपनी आवाज दी है, बल्कि इसे लिखा और कंपोज भी किया है।
अरिजीत ने गाने का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया है। इस गाने में अरिजीत के अंदर के दर्द को महसूस किया जा सकता है। ‘आर कोबे’ सॉन्ग 3 मिनट का है तथा इसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अरिजीत सिंह के इस गाने पर प्रशंसकों की प्रतिक्रिया भी आने लगी हैं। कुछ लोग उन्हें देर से विरोध का हिस्सा बनने के लिए ट्रोल कर रहे हैं, जबकि कई लोग उनके समर्थन की प्रशंसा कर रहे हैं।