11:52 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

ईरान की पहली सरकारी प्रवक्ता बनीं फतेमेह मोहजेरानी, राष्ट्रपति ने कैबिनेट बैठक में लिया फैसला

तेहरान। पहली बार एक महिला ईरानी सरकार का सार्वजनिक चेहरा होगी। फतेमेह मोहजेरानी को मसूद पेजेश्कियान शासन का सरकारी प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रपति ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया है। 54 वर्षीय मोहजेरानी एडिनबर्ग से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डाक्टरेट की हैं। इससे पहले 11वीं सरकार में शरीयती (महिलाओं के लिए) तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुकी हैं।

मोहजेरानी को 2017 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री सैय्यद मोहम्मद बटहाई द्वारा सेंटर फार ब्रिलियंट टैलेंट का प्रमुख नामित किया गया था और उन्होंने शिक्षा मंत्रालय में अन्य पदों पर भी काम किया है। किसी वरिष्ठ पद पर किसी महिला की यह नवीनतम नियुक्ति है।

राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने पिछले सप्ताह शिना अंसारी को पर्यावरण विभाग का प्रमुख नियुक्त किया था। अंसारी को पर्यावरण सेवाओं में काम करने का अनुभव है। वह तेहरान नगर पालिका में वायु गुणवत्ता नियंत्रण केंद्र में सलाहकार थीं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …