*।***** कादरचौक के निजामपुर गांव की घटना।******जवान मौत पर परिवार में मचा कोहराम।******बदायूं 22 नवंबर। बदायूं के मोहल्ला मीरा सराय निवासी अमित कुमार 28 की बीती रात 07 बजे मेला ककौडा जाते वक्त कादरचौक थाने के गांव निजामपुर में सडक पर हो रहे गड्ढों से टेम्पो पलटने से इसमें दबकर अमित की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को जब सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।
