बदायूं ,19 ,नवंबर ,2023। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज माननीय प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह एडवोकेट शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असरार अहमद, कोर कमेटी कांग्रेस जिला प्रभारी मुन्नालाल सागर एवं जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह के संयुक्त नेतृत्व में आयरन लेडी और प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ,उसके बाद कांग्रेस जनों ने जिला अस्पताल जाकर मरीजों को फल वितरण करने का कार्य किया। गोष्टी को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असरार अहमद ने कहा की आज पूरा देश इंदिरा गांधी द्वारा किए गए निर्णयों को भूल नहीं सकता इसमें की बैंकों का राष्ट्रीयकरण बहुत महत्वपूर्ण निर्णय देश की आर्थिक नीति के लिए था। जिला कांग्रेस कोर कमेटी के प्रभारी पूर्व एआईसीसी सदस्य मुन्नालाल सागर ने कहा कि इंदिरा जी ने भारत-पाकिस्तान के युद्ध में जिस तरीके कि कूटनीति और रणनीति तैयार की जिसके द्वारा उनके द्वारा पूरे एशिया का भूगोल बदल गया और इंदिरा जी भारत की आयरन लेडी कहलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने श्रीमती इंदिरा गांधी जी की किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा की उनके प्रधानमंत्रित्व काल में किसी विदेशी शक्ति की हिम्मत नहीं होती थी भारत के प्रति कोई भी कड़ी बात बोल सके भारत पाक युद्ध में जब किसी शक्तिशाली देश ने कहा कि हमारा सातवां बेड़ा युद्ध में पहुंचने वाला है तो उन्होंने बहुत मजबूती के साथ उसे महाशक्ति को जवाब देते हुए कहा कि हम उसे सातवें बेड़े को मुंह तोड़ जवाब देने की स्थिति में है। जिला महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह ने कहा कि इंदिरा जी महिला शक्ति रूप में एक देवी का अवतार थी जिन्होंने अपने कृतों से अपने आप को दुर्गा शक्ति के रूप में आयरन लेडी के रूप में अपने आप को पूरे विश्व को पहचानवाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता प्रदीप सिंह एडवोकेट ने कहा कि आज उनकी जयंती पर उनको सच्चे श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए हुए सिद्धांतों पर चलकर देश की एकता अखंडता के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देश हित में दें। कार्यक्रम में एससी एसटी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेद्र कनौजिया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अशोक कश्यप जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गौरव सिंह राठौर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनपाल सिंह ,नगर ककराला के अध्यक्ष इब्ने अली जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, कमर सिंह पूर्व छात्र कांग्रेस के जिला महासचिव शादाब हुसैन, छात्र कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सौरभ सक्सेना आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
विवेक ओबेरॉय ने दावोस में महाराष्ट्र सीएम फडणवीस के साथ की मुलाकात
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दावोस में विश्व …