भारत विकास परिषद, शाखा गौरी शंकर, बदायूं द्वारा आज होली मिशन स्कूल, मधुवन कॉलोनी, बदायूं में “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें “भारत को जानो” प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त विद्यालय की श्रीमती दीप्ति गुप्ता को भारत को जानो प्रतियोगिता मे सहयोग हेतु सम्मानित किया। इस अवसर पर वीरेश कुमार वार्ष्णेय द्वारा अपने उद्बोधन में अवगत कराया गया कि भारत विकास परिषद समाज में सहयोग,सेवा, समर्पण,संबंध एवं संस्कार आदि बिंदुओं पर कार्य करके समाज में जागृति उत्पन्न करता है । परिषद के सचिव अजय कुमार सक्सेना ने बताया कि जो समाज या देश अपनी मूल संस्कृति और संस्कारों को त्याग देता है उसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाता है । इतिहास गवाह है कि जिन जिन देशों एवम समाज ने अपनी मूल संस्कृति और संस्कारों को त्याग दिया वही देश और समाज आज अपने अस्तित्व को बचाने हेतु संघर्ष कर रहे हैं । राजीव सक्सेना ने बच्चों को भारतीय संस्कार और संस्कृति को अंगीकृत कर अपनी दिनचर्या प्रारंभ करने की सलाह पर जोर दिया। आर के उपाध्याय ने भारत विकास परिषद द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया । स्कूल के डायरेक्टर श्री राधा कृष्ण शर्मा द्वारा भारत विकास परिषद द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए
बताया कि आज समाज को ऐसे ही मार्ग दर्शन की आवश्यकता है उन्होंने भारत विकास परिषद से अनुरोध किया कि भविष्य में भी बह इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहें । श्रीमती प्रमिला गुप्ता के द्वारा विद्यालय के डायरेक्टर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक, छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त भारत विकास परिषद की ओर से अजय कुमार सक्सेना सचिव, वीरेश कुमार वार्ष्णेय, आर के उपाध्याय, राजीव सक्सेना, डी के गुप्ता, श्री मती प्रमिला गुप्ता, श्रीमती राखी सक्सेना एवम श्रीमती दीप्ति गुप्ता आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे । गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का अगला कार्यक्रम दिनांक 20 नवम्बर 2023 को केदार नाथ महिला इण्टर कॉलेज बदायूं में आयोजित होगा ।
Check Also
विवेक ओबेरॉय ने दावोस में महाराष्ट्र सीएम फडणवीस के साथ की मुलाकात
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दावोस में विश्व …