आज दिनांक 10/11/2023 को ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में ’दीपकोत्सव पर्व’ दीपावली का त्योहार बड़ी धूमधाम व हर्शोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की आकर्शक ढं़ग से सुसज्जित किया गया था। सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों ने अपने-अपने बोर्ड दीपकों व शुभदीपावली से सुसज्जित किए हुए थे। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना-स्थल से ही प्रारंभ हो गया था, जहाँ विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने रामचंद्र तथा रामायण से संबंधित एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा। इसमें उनके द्वारा पूछे गए प्रष्नों के विद्यार्थियों ने उत्तर दिए। विद्यालय के चारों सदनों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हर सदन के विद्यार्थियों ने आकर्षक तथा दिए गए विषय पर रंगोली निर्माणकर, निर्णय कर्ताओं को आश्चर्य में डाल दिया। विद्यालय के चेयरमैन श्री विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, निदेशक श्री निलांशु अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, शैक्षणिक प्रमुख श्री वाई0 के0 सिंह व कोर्डिनेटर श्रीमती शशी शर्मा की टीम ने रंगोली का निरीक्षण किया। विद्यालय निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल ने विजयी सदन की घोषणा की
प्रथम स्थान- सेफायर हाउस का रहा।
द्वितीय स्थान पर टॉपेज तथा रूबी हाउस रहा।
तृतीय स्थान पर इमराल्ड हाउस रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन तंत्र व प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पर्यावरण के अनुकूल प्रकाश का पर्व मनाने की सलाह दी। आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग कला विभाग की रचना यादव, मनोज सक्सेना, अंकिता सिंह का रहा।
