11:47 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हुआ बच्चों का डिप्थीरिया टीकाकरण

बिल्सी

नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों का विशेष टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत डी.पी.टी. बूस्टर या टी.डी. दवा का टीकाकरण कराया गया। जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों को डी०पी०टी० बूस्टर-2 या टी०डी० के टीके लगाए गए। यह कार्य विद्यालय शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के अभिभावकों के सहमति के उपरान्त कराया गया, जिसमे अभिभावकों को इस टीकाकरण की जानकारी उपलब्ध करायी गई। विद्यालय में टीकाकरण के लिए ए. एन. एम तथा उनकी सहयोगी उपलब्ध रहीं, जिन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों का सावधानी पूर्वक टीकाकरण किया। विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने बताया कि डीटीपी कई गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए तैयार की गई एक वैक्सीन है। ये बच्चों को डिप्थीरिया, टिटनस, और पर्टुसिस बीमारियों से बचाता है तथा स्वस्थ और बिमारी रहित शरीर का बनाता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि अगर बच्चों का इम्यून सिस्टम मजबूत नहीं होता है तो भी बच्चों को यह बीमारी हो सकती है जिस कारण शिक्षा में अवरोध आ सकता है तथा इस टीकाकरण के माध्यम से हम इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। डीपीटी या टीडी से सम्बन्धित बीमारियों के बारे में बताकर टीकाकरण अभियान का महत्व बताया।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

मोदी सरकार के दो बड़े फैसले… बढ़ाई जूट की MSP, तो 5 साल और चलेगा ये मिशन

केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार (Modi Govt) ने बड़ा फैसला लेते …