2:02 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Kareena Kapoor ने लुटाया अभिनेत्री पर प्यार

एक एक्टर के जीवन में सबसे अच्छी बात क्या हो सकती है? एक कलाकार का काम होता है पर्दे पर अपनी बेस्ट परफॉरमेंस देना। उसके बाद एक्टर को ये उम्मीद रहती है कि उसके काम को ऑडियंस पसंद करेगी और प्रेज करेगी। ऐसा करने से उस कलाकार को भी काफी मोटिवेशन मिलता है।

फिल्म इंडस्ट्री में कई अभिनेता या अभिनेत्री ऐसे भी होते हैं जिन्हें कई साल लग जाते हैं वो नाम कमाने में जो कई अन्य कलाकारों को पहले ही मिल चुका होता है। ऐसी ही एक अभिनेत्री हॉलीवुड में भी हैं जिनका नाम डेमी मूर हैं। उन्होंने लंबे करियर में कई फिल्मों में काम किया मगर इतने सालों के स्ट्रगल के बाद गोल्डन ग्लोब में उन्होंने अपना पहला अवॉर्ड जीता है।

करीना कपूर ने की डेमी मूर की सराहना
डेमी मूरी की जीत की गूंज इतनी तेज थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर तक खुद को उनकी सराहना करने से नहीं रोक पाईं। दरअसल कल हॉलीवुड अभिनेत्री डेमी मूर ने सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेता-मोशन पिक्चर्स-म्यूजिकल/कॉमेडी का खिताब अपने नाम किया। उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म द सब्सटेंस के लिए मिला है। पुरस्कार जीतने के दौरान वो काफी भावुक भी नजर आईं। अपने भाषण में डेमी मूर ने बताया कि कैसे पहले उन्हें पॉपकॉर्न अभिनेत्री समझा जाता था।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …