11:54 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

पहले सास ने की गर्भवती बहू की हत्या, फिर दर्जनों टुकड़े कर शव नाले में फेंका

लाहौर। Pakistan pregnant women chopped पाकिस्तान से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक गर्भवती महिला की कथित तौर पर उसकी सास ने हत्या कर दी और अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसके शव को दर्जनों टुकड़े कर पंजाब प्रांत में एक नाले में फेंक दिया।
बेटी और पोते के साथ मिलकर की हत्या

दरअसल, यह घटना पिछले सप्ताह लाहौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर सियालकोट जिले के दासका की है। पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सास सुघरान बीबी, उसकी बेटी यास्मीन, उसका पोता हमजा और दूर का रिश्तेदार नवीद शामिल है।

तीन बोरियों में मिले शव के टुकड़े
20 साल की जारा कादिर पिछले सप्ताह लापता हो गई थी। बाद में पुलिस को तीन बोरियों में एक महिला का कटा हुआ शव मिला, जिसकी पहचान जारा के रूप में हुई। एक पुलिस अधिकारी की बेटी जारा ने चार साल पहले कादिर अहमद से शादी की थी और दंपति का तीन साल का बेटा है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …