नई दिल्ली। KL Rahul Catch: भारत-बांग्लादेश के बीच ग्रीनपार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के अंतिम दिन आर अश्विन ने शुरुआत से लाजवाब प्रदर्शन किया। अश्विन ने बांग्लादेश के संकटमोचन बल्लेबाज मोमिनुल हक को दो रन पर लेग स्लिप पर केएल राहुल के हाथों कैच कराकर भारत को पांचवें दिन पहली सफलता दिलाई।
चौथे दिन पहली पारी में बांग्लादेश को 233 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने टी-20 अंदाज में खेलते हुए कई रिकॉर्ड्स बनाए और महज 34.4 ओवर में ही 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।